सूचना एवं संप्रेषण तकनीकी क्या है Information Communication Technology

सूचना एवं संप्रेषण तकनीकी pdf Information Communication Technology 

हैलो नमस्कार दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है आज के हमारे इस लेख सूचना एवं संप्रेषण तकनीकी क्या है pdf (Information Communication Technology) सूचना एवं संप्रेषण तकनीकी pdf, शिक्षा में सूचना एवं संचार तकनीकी की अवधारणा, 

में। दोस्तों यहां पर आप सूचना एवं संप्रेषण तकनीकी का अर्थ, सूचना एवं संप्रेषण तकनीकी की आवश्यकता के साथ ही सूचना एवं संप्रेषण तकनीकी के साधन के वर्गीकरण के बारे में जान पाएंगे तो आइये दोस्तों करते हैं शुरू आज का यह लेख सूचना एवं संप्रेषण तकनीकी।

इसे भी पढ़े :- मल्टीमीडिया क्या है, इसके प्रकार तथा उपयोग

सूचना एवं संप्रेषण तकनीकी

सूचना संप्रेषण तकनीकी का अर्थ Meaning of information communication technology 

सूचना :- साधारण शब्दों में कहा जा सकता है, कि सूचना शब्द का अर्थ होता है कोई घटना या समाचार कोई तथ्य, जबकि इसे हम टेक्नोलॉजी (Technology) भाषा में कह सकते हैं, कि किसी व्यवस्थित विशेष क्रम में आंकड़ों की प्रस्तुति करना ही सूचना कहलाता है।

सूचना को अंग्रेजी में इनफार्मेशन (Information) कहते हैं, जो दो शब्दों फॉर्मेटिया तथा फोरम से मिलकर बना हुआ है तथा इनका अर्थ ही होता है, किसी शब्द या वस्तु के आकार व स्वरूप को प्रदान करने के अभिप्राय को व्यक्त करना, इसलिए हम मान सकते हैं,

कि तकनीकी दृष्टि से जो आंकड़ा कोई भी तथ्य नाम चिन्ह आदि उपयोग करके सूचनाओं का निर्माण होता है उसे सूचना कहते है। कुछ विशेषज्ञों ने सूचना की परिभाषा निम्न प्रकार से दी है:- 

  1. हॉफमैन के अनुसार :- विशेष प्रकार के आंकड़े सूचनाओं वक्तव्य और तथ्यों और आकृतियों का संकलन
  2. एन. बैलकिन के अनुसार :- सूचना उसे कहते हैं, जिसमें आकार को परिवर्तन करने की क्षमता होती है।

संप्रेषण:- संप्रेषण को संचार भी कहा जाता है, जो एक तकनीकी शब्द होता है और यह अंग्रेजी में कम्युनिकेशन (Communication) के नाम से भी जाना जाता है, जिसका अर्थ होता है, किसी विशेष प्रकार की जानकारी को एक स्थान से दूसरे स्थान किसी भी माध्यम के द्वारा पहुंचाना, जिसके द्वारा मनुष्य के सामाजिक संबंध में वृद्धि होती है तथा परस्पर संबंध विकसित होते हैं

और मनुष्य अपने आसपास तथा दूर की जानकारी भी इसी के द्वारा प्राप्त कर पाता है। दूसरे शब्दों में हम कह सकते हैं, कि संचार किसी भी सूचना इनफॉरमेशन जानकारी तथ्य आदि को एक स्थान से दूसरे स्थान पर किसी भी माध्यम से सुनने देखने पढ़ने लिखने आदि के द्वारा प्राप्त करना तथा पहुंचाना संप्रेषण कहलाता है। कुछ प्रमुख विशेषज्ञों ने संप्रेषण की परिभाषा निम्न प्रकार से दी है:- 

  1. लुडवर्ग के अनुसार:- संकेत द्वारा होने वाला संप्रेषण संचार है।
  2. लीलेंड ब्राउन के अनुसार :- मनुष्य के कार्य क्षेत्र विचारों व भावनाओं के प्रसारण व आदान-प्रदान की प्रक्रिया संचार कहलाती है।

तकनीकी:- आज का युग विज्ञान का युग है और विज्ञान ने हमें हर प्रकार की सुविधा से नवाजा है। आज जितने भी निर्माण हम देख रहे हैं, वह सब विज्ञान की ही देन है और यह सब संभव तकनीकी (Technology) के माध्यम से ही हुआ है।

साधारण रूप से कह सकते हैं, कि तकनीकी का तात्पर्य कला या शिल्प निर्माण से होता है वही कह सकते हैं, कि तकनीकी का सीधा संबंध कौशल एवं दक्षता में सुधार और वृद्धि करने से भी होता है, जो एक प्रकार का परिवर्तन ही है तथा निर्माण में सहायक की भूमिका भी निभाता हैं, जबकि दूसरे शब्दों में कहा जा सकता है,

कि वैज्ञानिक ज्ञान को व्यवहारात्मक रूप से प्रयोग करने को तकनीकी या टेक्नोलॉजी (Technology) कहा जाता है, किंतु बहुत से लोग तकनीकी को मशीनी या मशीनरी शब्द से जोड़ते हैं, लेकिन यहां पर यह तात्पर्य नहीं है तकनीकी से तात्पर्य किसी भी प्रयोगात्मक कार्य से भी हो सकता है, जिसमें वैज्ञानिक सिद्धांत का उपयोग किया गया हो। यहाँ पर कुछ प्रमुख विशेषज्ञों की परिभाषाएँ तकनीकी के संबंध में निम्न प्रकार से हैं:- 

  1. ओफीस के अनुसार :- तकनीकी विज्ञान का काल में प्रयोग है।
  2. जैकोटा के अनुसार :- तकनीकी व्यवहारिक जीवन में वैज्ञानिक सिद्धांतों का अनुप्रयोग Use होता है।

सूचना एवं संप्रेषण तकनीकी का वर्गीकरण Classification of information communication technology 

सूचना एवं संप्रेषण तकनीकी का अस्तित्व कोई आज का नहीं है, इसका अस्तित्व हजारों करोड़ों वर्ष पुराना है। जबसे इस पृथ्वी पर मानव ने जन्म लिया है अपना पहला कदम रखा है तब से इसका विकास निरंतर चला आता जा रहा है। साधारण रूप से तकनीकी को निम्न दो प्रकार से विभाजित किया जा सकता है:- 

  1. परंपरागत सूचना एवं संप्रेषण तकनीकी
  2. आधुनिक सूचना एवं संप्रेषण तकनीकी

परंपरागत सूचना एवं संप्रेषण तकनीकी :- परंपरागत सूचना एवं संप्रेषण तकनीकी में उन माध्यमों को हम लेते हैं, जिनकी पहुंचे हर एक व्यक्ति तक आसान होती है तथा इसका प्रयोग करना भी अति सरल होता है, जिसके अंतर्गत पाठयपुस्तक के संदर्भ पुस्तक, पत्र-पत्रिकाएं विद्यालय सार्वजनिक पुस्तकालय के साथ ही

औपचारिक अनौपचारिक सूचनाओं चित्रात्मक शिक्षण सामग्रियाँ जैसे की चार्ट, मानचित्र, आरेख वहीं दूसरी तरफ मॉडल कठपुतलियां दृश्य और श्रव्य के माध्यम जैसे की रेडियो, टेलीविजन, स्लाइड प्रोजेक्टर, ओवरहेड प्रोजेक्टर हार्डवेयर मीडिया आदि को परंपरागत सूचना एवं संप्रेषण तकनीकी साधनों में रखा गया है।

आधुनिक सूचना एवं संप्रेषण तकनीकी:- आधुनिक सूचना एवं संप्रेषण तकनीकी में वे माध्यम होते है, जिसका प्रयोग पढ़ा लिखा वर्ग अधिक तौर पर करता है, क्योंकि इसके अंतर्गत डिजिटल वीडियो कैमरा, मल्टीमीडिया, पर्सनल कंप्यूटर, वीडियो कार्ड तथा वेब कैमरे के साथ लैपटॉप, सीडी रोम एवं डीवीडी एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर, वर्ड प्रोसेसर,

स्प्रेडशीट, एलसीडी प्रोजेक्टर, कंप्यूटर डेटाबेस, पावर पॉइंट सिमुलेशन डिजिटल लाइब्रेरी, ईमेल, इंटरनेट एंड वर्ल्डवाइड वेब (WWW) हाइपरमीडिया तथा हाइपरटेक्स्ट स्रोत वीडियो टेक्स्ट, इंटरएक्टिव वीडियो टेक्स्ट, इंटरएक्टिव रिमोट इंस्ट्रक्शन, अतः क्रियात्मक रिमोट अनुदेशन आभासी कक्षा को रखा गया है, जिनका प्रयोग करना एक पढ़े-लिखे इंसान के ही बस की बात होती है।

सूचना एवं संप्रेषण तकनीकी के लाभ Benifits of information communication technology 

वर्तमान में अगर हम बात करें सूचना संप्रेषण तकनीकी की तो इसके बिना यह दुनिया ही नहीं है और आज के समय में दुनिया को एक ग्लोबल विलेज (Global Village) के रूप में सूचना संप्रेषण तकनीकी के द्वारा ही हम देख सकते हैं और कह सकते हैं, कि आज का युग सूचना एवं संप्रेषण तकनीकी का युग है,

क्योंकि सूचना संप्रेषण तकनीकी हर एक क्षेत्र में अहम भूमिका निभाती है। इसने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लादी है और आज इसे शिक्षा की रीड के रूप में जाना जाता है। दिन प्रतिदिन की सूचनाओं, मौसम, विज्ञान, शिक्षा, दुर्घटना, राजनीति आदि की जानकारी प्राप्त करना हमारी लाइफ की एक अहम् आवश्यकता बन गई है

और इस आवश्यकता को पूरा करना केवल सूचना एवं संप्रेषण तकनीकी के हाथ में होता है। इंटरनेट के माध्यम से एजुकेशन वर्चुअल विश्वविद्यालय ई-कॉमर्स टेली कॉन्फ्रेंसिंग आदि भी एक नई प्रगति का कारक है, इसीलिए हम कह सकते हैं, कि सूचना एवं संप्रेषण तकनीकी की आवश्यकता आज के ही युग में नहीं आने वाले सभी युगों में एक विकसित मनुष्य वर्ग को एक अच्छा उत्तम तथा खुशहाल जीवन जीने के लिए बहुत ही आवश्यक है।

दोस्तों यहां पर आपने सूचना संप्रेषण एवं तकनीकी (Information Communication Technology) सूचना एवं संप्रेषण तकनीकी pdf, शिक्षा में सूचना एवं संचार तकनीकी की अवधारणा, सूचना संप्रेषण तकनीकी का अर्थ के बारे में पड़ा आशा करता हूं आपको यह लेख अच्छा लगा होगा

इसे भी पढ़े:- 

  1. शिक्षा में सूचना संचार तकनीकी का महत्व Usefullness of ICT in education
  2. एजुसेट क्या है एजुसेट के लाभ What is Edusat

0/Post a Comment/Comments