एडूसेट क्या है एडुसैट के कार्य What is Educsat

एडूसेट क्या है एडुसैट के कार्य What is Educsat 

हैल्लो नमस्कार दोस्तों आपका बहुत - बहुत स्वागत है आपका इस लेख एडूसेट क्या है एडुसैट के कार्य (What is Educsat ) में। 

दोस्तों यहाँ पर आप एजूसेट क्या है? एडुसेट के कार्य एजूसेट का फुल फॉर्म आदि महत्वपूर्ण तथ्यों को जान पायेंगे। तो आइये करते है शुरू यह लेख एडूसेट क्या है एडुसैट के कार्य :- 

इसे भी पढ़े:- मल्टीमीडिया क्या है मल्टीमीडिया के उपयोग

एडूसेट क्या है एडुसैट के कार्य

एजूसेट क्या है What is Educsat 

एडुसेट एक विशेष प्रकार के उपग्रह का नाम है, जिसे अंतरिक्ष में स्थापित किया गया है और इस उपग्रह का नाम एडुसेट इसलिए रखा गया है, क्योंकि यह शिक्षा से संबंधित विभिन्न प्रकार के कार्यों को संपादित करने के लिए महत्वपूर्ण योगदान देता है। 

एजुकेशन अर्थात शिक्षा से संबंधित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को प्रसारण करने के लिए ही इसकी स्थापना अंतरिक्ष में हमारे भारतीय वैज्ञानिकों के द्वारा की गई है। एजुकेशन से संबंधित इस एजूसेट उपग्रह के निर्माण की घोषणा तथा स्थापना पूर्व के संसाधन विकास मंत्री मुरली मनोहर जोशी ने अपने कार्यकाल में की थी, जबकि इस उपग्रह की रूपरेखा 

और कार्य प्रणाली को अंतिम रूप भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो (ISRO) ने प्रदान किया था। इसरो ने अपने 1 वर्ष के अथक परिश्रम के फलस्वरुप इसको अंतिम स्वरूप प्रदान किया और इसको अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित किया, जिससे भारत भी एजुकेशन के क्षेत्र में पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रहा है।

एजूसेट का अर्थ Meaning of Edusat 

एजूसेट शब्द दो शब्दों के मिलने से बना हुआ है, जिसमें एजू शब्द एजुकेशन से मिलकर बना हुआ है, जिसका अर्थ होता है "शिक्षा" तथा शिक्षा से संबंधित है वही दूसरा शब्द सेट अर्थात सेटेलाइट से मिलकर बना हुआ है जिसका अर्थ होता है "उपग्रह" 

अर्थात शिक्षा से संबंधित वह उपग्रह है जो अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित किया जाता है और वह शिक्षा से संबंधित अनुसंधान तथा विभिन्न प्रकार के शिक्षा से संबंधित कार्यक्रमों को प्रसारित करने का काम करता है उसको ही एजुसेट के नाम से जाना जाता है।

एजूसेट का फुल फॉर्म  Full form of Edusat 

Edusat को शिक्षा से सम्बंधित उपग्रह माना जाता है जिसका और एजुसेट शब्द का निर्माण Education or Sattalite से मिलकर बना है इस प्रकार से एजूसेट का फुल फॉर्म Education Satellite होता है।

एडुसेट के कार्य Function of Edusat 

एडुसेट की स्थापना होने के पश्चात् इस उपग्रह के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कई कार्य प्रारंभ हुए सबसे पहले पंजाब राज्य के विश्वविद्यालय में अपने शैक्षिक प्रसारणों की अभूतपूर्व प्रसिद्ध इस उपग्रह के द्वारा प्राप्त हुई। इस उपग्रह के द्वारा शैक्षिक कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किए गए जिनको हम निम्न प्रकार से समझते हैं:- 

  1. एडुसेट के द्वारा वर्तमान समय में शैक्षिक प्रगति हम जो देख रहे हैं वह सब एडुसेट के द्वारा ही देखने को मिल रही है, क्योंकि एडुसेट के माध्यम से ही बहुत से ऐसे दुर्गम स्थान होते हैं, जहां पर कंप्यूटर के द्वारा महत्वपूर्ण शैक्षिक प्रोग्राम को पहुंचाया जा रहा है और लोग शिक्षित हो रहे है।
  2. एडुसेट का उपयोग दूरस्थ शिक्षा में सबसे अधिक होता है, जिसका मुख्य लाभ है, कि हम घर बैठकर भी आसानी से किसी भी कोर्स में भाग ले सकते हैं और उसे ऑनलाइन के माध्यम से सीख सकते हैं। इस प्रकार से शैक्षिकता का कार्यक्रम पूर्ण होने के साथ ही हम तकनीकी और व्यवहार कुशल शिक्षा भी प्राप्त कर लेते हैं।
  3. एडुसेट से जो प्रोग्राम प्रसारित किए जाते हैं, उन्हें देखने के लिए विभिन्न प्रकार की तकनीकी माध्यमों की आवश्यकता होती है और तकनीकी माध्यम को चलाने के लिए तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता होती है। इस प्रकार से हम तकनीकी ज्ञान की जानकारी भी प्राप्त कर लेते हैं।
  4. वर्तमान में एडुसेट के माध्यम से हम प्राथमिक स्तर के छात्रों को भी अच्छा शिक्षण प्रदान करने में संभव हो गए हैं और नवीन तकनीकी से हम अच्छा शिक्षण प्रदान करते हैं, जिससे उस शिक्षण की छाप प्राथमिक स्तर के छात्रों के मस्तिष्क पर भी पड़ती है और वे जल्दी सीखते है।
  5. माध्यमिक शिक्षा में इसका प्रयोग सरलता से किया जाता है, क्योंकि इस स्तर पर छात्रों को कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान प्रदान करना शिक्षा में प्रवेशित कर लिया जाता है।
  6. पंजाब विश्वविद्यालय द्वारा एडुसेट के माध्यम से अपने छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की जा रही है, इससे अनेक महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को छात्रों द्वारा देखा जाता है तथा अपने ज्ञान का संवर्धन किया जाता है।
  7. एडुसेट के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी ज्ञान प्राप्त होता है, छात्र चिकित्सा सेवा का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं उनको यह ज्ञान बहुत ही महत्वपूर्ण होता है।
  8. आज वर्तमान में शिक्षा के क्षेत्र में ऐसी क्रांति लादी है, कि हम हर एक प्रकार की शिक्षण सामग्री तथा किसी भी विषय पर किसी भी प्रकार का ज्ञान घर बैठे आसानी से कहीं पर भी और किसी भी समय प्राप्त कर सकते हैं।
  9. एडुसेट के माध्यम से ही व्यक्ति की कई प्रकार की ऐसी समस्याएं भी समाप्त होती है, जो उनके दिन प्रतिदिन तथा रियल लाइफ से जुड़ी होती है।

दोस्तों यहाँ पर एडूसेट क्या है एडुसैट के कार्य  (What is Educsat) edusat ka full form आदि के बारे में पढ़ा, आशा करता हुँ, आपको यह लेख अच्छा लगा होगा।

इसे भी पढ़े:- 

  1. सूचना संम्प्रेषण तकनीकी क्या है अर्थ परिभाषा महत्त्व What is ICT
  2. शिक्षा में सूचना संप्रेशण तकनीकी का योगदान ICT in Education

0/Post a Comment/Comments