डिजिटल लाइब्रेरी के प्रकार Types of Digital Library
हैलो नमस्कार दोस्तों आपका बहुत - बहुत स्वागत है इस लेख डिजिटल लाइब्रेरी के प्रकार (Types of Digital Library) में। दोस्तों इस लेख द्वारा आप जान पायेंगे की डिजिटल लाइब्रेरी क्या है? डिजिटल लाइब्रेरी के प्रकार, डिजिटल लाइब्रेरी की विशेषताएँ। तो दोस्तों आइये शुरू करते है, यह लेख डिजिटल लाइब्रेरी के प्रकार:-
इसे भी पढ़े :- ई लाइब्रेरी क्या है इसके लाभ
डिजिटल लाइब्रेरी क्या है What is Digital Library
लाइब्रेरी का अर्थ होता है पुस्तकालय और पुस्तकालय उस स्थान को कहा जाता है जहां पर विभिन्न प्रकार की ज्ञान से ओतप्रोत पुस्तकों का भंडार होता है, किंतु यहां पर लाइब्रेरी के आगे शब्द लगा हुआ है, डिजिटल इसलिए इसका अर्थ होता है ऑनलाइन तरीके से डिजिटल मीडिया के माध्यम से इंटरनेट के माध्यम से विभिन्न ज्ञान की पुस्तकों को सरलता से प्राप्त कर लेना इस प्रकार से कहा जा सकता है,
कि डिजिटल लाइब्रेरी एक प्रकार का ऑनलाइन डाटाबेस होता है, जिसमें टेक्स्ट चित्र ऑडियो वीडियो डिजिटल दस्तावेज विभिन्न विषयों की ज्ञानवर्धक पुस्तके रिसर्च हर एक प्रकार की शिक्षण ज्ञानवर्धक सामग्री कहीं पर भी किसी भी तरह कहीं पर भी बैठकर प्राप्त कर सकते हैं। साधारण भाषा में कहा जा सकता है, कि डिजिटल लाइब्रेरी से तात्पर्य एक ऐसे डाटा से हैं जिसमें सोशल मीडिया इंटरनेट के माध्यम से हम कहीं पर भी बैठ किसी भी विषय वस्तु से संबंधित ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं उसको डिजिटल लाइब्रेरी कहा जाता है।
डिजिटल लाइब्रेरी के प्रकार Types of Digital Library
- संस्थागत लाइब्रेरी :- ऐसे विभिन्न एकेडमिक पुस्तकालय या लाइब्रेरियाँ होती हैं जहां पर वह अपने संस्थान से संबंधित पुस्तकों को शोधपत्रों को तथा रिसर्च और अनुसंधान के डाटाओ को संग्रहित करके रखते हैं और इनको डिजिटल कर सकते हैं और प्राप्त भी कर सकते हैं, जबकि यहां पर ओपन एक्सेस के लक्ष्य के अनुसार कुछ प्रतिबंध भी होते हैं, उसके पश्चात आम जनता को यह विभिन्न तरीके से उपलब्ध कराई जाती है, संस्थागत लाइब्रेरी आम जनता के लिए सुगम और पहुंच आसान बनाती है तथा बिल्कुल फ्री में उपलब्ध भी होती है।
- राष्ट्रीय लाइब्रेरी :- जब से इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज आए हैं उसके पश्चात विभिन्न प्रकार के नए प्रारूपों को कवर करने के लिए कानून में संशोधन भी हुआ है। ऑस्ट्रेलिया में कॉपीराइट अधिनियम 1968 में 2016 का संशोधन हुआ तब से लेकर अब तक हम देख सकते हैं, कि इलेक्ट्रॉनिक डिपॉजिटरी बनाए गए हैं अर्थात कानूनी जमा अक्षर कॉपीराइट कानून और कभी-कभी कानूनी जमा के लिए विशिष्ट कानून द्वारा कर किया जाता है, जिसके लिए आवश्यक होता है, कि किसी देश में प्रकाशित सभी सामग्रियों की एक या अधिक प्रतियाँ किसी संस्थान में संरक्षण के लिए प्रस्तुत की जानी चाहिए जो राष्ट्रीय पुस्तकालय ही होते हैं।
- डिजिटल अभिलेखागार :- डिजिटल अभिलेखागार जो होते हैं, उनमें द्वितीयक स्रोत जैसे की पुस्तक पत्रकाएँ आदि के स्थान पर सूचना के जो महत्वपूर्ण प्राथमिक स्रोत होते हैं जैसे कि पत्र और कागजात आदि भी शामिल होते हैं और उनको अलग-अलग समूह में व्यवस्थित भी किया जाता है, जो अद्वितीय सामग्रियां होती हैं, इनमें जो पुस्तक रखी जाती हैं वह अन्य पुस्तकालयों से अलग उन लाइब्रेरी से अलग होती हैं। यहां पर धारावाहिकों या अलग-अलग वस्तुओं के सीमित सेट इकट्ठे रहते हैं अभिलेखागार पांडुलिपि पुस्तकालयों में सामग्री कॉरपोरेशन निकायों के अद्वितीय रिकॉर्ड संघठन और परिवारों के कागजात हैं।
डिजिटल लाइब्रेरी की विशेषताएँ Features of Digital Library
- डिजिटल लाइब्रेरी एक प्रकार से भौतिक लाइब्रेरी नहीं होती है अर्थात यह भौतिक रूप में उपलब्ध नहीं होती है दुनिया भर के लोग कहीं से भी इंटरनेट के कनेक्शन के द्वारा इस लाइब्रेरी तक पहुंच आसान बना सकते हैं।
- डिजिटल लाइब्रेरी की उपलब्धता 24 घंटे होती है, जब भी किसी को किसी भी प्रकार के ज्ञान की किसी प्रकार के प्रश्न के उत्तर की जरूरत होती है, तो किसी भी समय वह डिजिटल लाइब्रेरी की पहुंच से इसको सॉल्व कर सकता है, अपने ज्ञान को प्राप्त कर सकता है,किसी चीज के बारे में जान सकता है।
- जो भौतिक संसाधन होते हैं, भौतिक पुस्तकालय होते हैं, पुस्तके होती हैं, उनको अधिक समय तक ठीक प्रकार से संरक्षित करना बहुत ही कठिन होता है, किंतु डिजिटल लाइब्रेरी में किसी भी विषय वस्तु को लंबे समय तक संरक्षित अर्थात अनलिमिटेड समय तक संरक्षित और सुरक्षित करके रखा जा सकता है।
- भंडारण की किसी भी प्रकार की यहां पर कोई भी दिक्कत नहीं होती है, डिजिटल लाइब्रेरी में कितनी भी ज्ञान की चीज क्यों ना रख दी जाए यहाँ पर किसी प्रकार की जगह की कोई जरूरत नहीं होती है, यहाँ पर जितनी भी ज्ञान की चीजे आती जाए सब समाती जाती हैं।
- डिजिटल लाइब्रेरी से किसी भी प्रकार के ज्ञान को प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार के मूल्य देने की आवश्यकता नहीं होती है। यहाँ पर आप को किसी प्रकार की मालिकाना की भी जरूरत नहीं होती,कि किसी से कोई परमिशन लेना हो यहाँ पर आप अपने अनुसार किसी भी वस्तु को प्राप्त कर सकते हैं जान सकते हैं कुछ भी सीख सकते हैं।
दोस्तों यहाँ पर आपने डिजिटल लाइब्रेरी के प्रकार (Types of Digital Library) के साथ ही डिजिटल लाइब्रेरी क्या है? डिजिटल लाइब्रेरी की विशेषताएँ आदि कई महत्वपूर्ण तथ्य पढ़े। आशा करता हुँ, आपको यह लेख अच्छा लगा होगा।
इसे भी पढ़े :-
एक टिप्पणी भेजें