ई - लाइब्रेरी क्या है, इसके गुण व दोष E-library kya hai
हैलो नमस्कार दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है आज के हमारे इस लेख ई लाइब्रेरी क्या है (What is e-library) इसके गुण और दोष में।
दोस्तों यहां पर आप ई लाइब्रेरी के बारे में जान पाएंगे की ई लाइब्रेरी क्या है और इसके गुण और दोष क्या है तो आइये दोस्तों शुरू करते हैं आज का यह लेख ई लाइब्रेरी क्या है इसके गुण और दोष :-
इसे भी पढ़े:- वर्धा शिक्षा योजना के उद्देश्य
ई लाइब्रेरी क्या है What is e-library
ई लाइब्रेरी का पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक लाइब्रेरी (Electronic library) होता है और इसके नाम से ही स्पष्ट होता है, कि यह एक ऐसी लाइब्रेरी है, जिसमें हमें अधिगम के लिए इलेक्ट्रॉनिक माध्यम इलेक्ट्रॉनिक स्रोतों की जरूरत पड़ती है
और उन इलेक्ट्रॉनिक स्रोतों के बगैर किसी भी प्रकार का अधिगम नहीं किया जा सकता है अर्थात किसी भी प्रकार की जानकारी सूचना आदि प्राप्त करने के लिए हमें इलेक्ट्रॉनिक लाइब्रेरी के लिए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट इलेक्ट्रॉनिक स्रोतों की जरूरत पड़ती है।
इलेक्ट्रॉनिक लाइब्रेरी के अंतर्गत प्राथमिक स्तर (Primary Leval) से लेकर उच्च स्तर (High Leval) तक और अनुसंधान (Reaserch) से संबंधित सूचनाऐं सामग्रियाँ उपस्थित होती हैं और यह अधिगम सूचनाऐं डाटा हमें कंप्यूटर मोबाइल तथा बहू माध्यम नेटवर्किंग की सहायता से प्राप्त हो जाता है।
ई लाइब्रेरी में नवीनतम सूचनाऐं पूरी किताब के रूप में 7000 मिलियन से अधिक नक़्शे में उपलब्ध है। कोई भी शीर्षक डालकर हम ई लाइब्रेरी के माध्यम से उससे संबंधित किताब तथा सूचना तथा रिसर्च पेपर आदि
प्राप्त कर सकते हैं और विस्तृत जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। ई लाइब्रेरी के अंतर्गत शिक्षार्थी को गतिशीलता के साथ ही तकनीकी क्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त होती है तथा मैगजीन जनरल समाचार पत्र किताब आदि से संबंधित समस्त जानकारियां अधिगमकर्ता प्राप्त कर लेता है, तो इस प्रकार से हम कह सकते हैं, कि इलेक्ट्रॉनिक स्रोतों के माध्यम से प्राप्त किया जाने वाला विशेष प्रकार का अधिगम ही लाइब्रेरी कहलाता है।
ई लाइब्रेरी के गुण Advantages of e-library
- ई लाइब्रेरी का सबसे अच्छा लाभ यह होता है, कि जो छात्र तथा छात्राएं होते है, वह किसी भी प्रकार का अधिगम प्राप्त करना चाहते हैं तो वह ई लाइब्रेरी से प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि ई लाइब्रेरी में हम अपने समय के मुताबिक और अपनी इच्छा के मुताबिक जानकारी सूचना रिसर्च आदि प्राप्त कर सकते हैं।
- ई लाइब्रेरी में सीडी रोम डीवीडी इंटरनेट मोबाइल लैपटॉप कंप्यूटर का प्रयोग करने से छात्रों को अधिक रोचक और स्थाई ज्ञान प्राप्त होता है जबकि वह तकनीकी ज्ञान में भी पारंगत होने लगते हैं।
- ई - लाइब्रेरी के माध्यम से ऑनलाइन संप्रेषण की क्रिया संपादित होती है, जिससे समय की बचत तथा सटीकता प्राप्त होती है।
- इलेक्ट्रॉनिक प्रकाशन सरल व सुविधाजनक होता है, इसमें किसी भी प्रकार की प्रिंटेड चीजों की आवश्यकता नहीं होती तथा समय की बचत के साथ ही पैसों और मेहनत की भी बचत हो जाती है।
- ई लाइब्रेरी पठन सामग्री के नवीनीकरण में सहायक होती है और इसमें अध्यनरत विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी आसानी से कराया जाता है।
- ई लाइब्रेरी के द्वारा जो भी शिक्षार्थी शिक्षा ग्रहण करते हैं या फिर अधिगम प्राप्त करते हैं, उनकी व्यक्तिगत विभिन्नता एवं आवश्यकताओं के अनुरूप अनुभव प्राप्त करने के लिए विभिन्न वेबसाइट पर कई प्रकार की सामग्रियाँ उपलब्ध होती हैं।
- स्थान संस्कृति तथा अधिगम शैली में भिन्नता का अभाव होने के कारण भी अधिगमकर्ताओं को अधिगम और प्रशिक्षण के अवसर प्राप्त होते हैं अर्थात ई लाइब्रेरी के द्वारा किसी भी स्तर का बालक तथा बालिका अपनी जानकारी तथा अपने स्तर के अनुसार अधिगम प्राप्त कर सकता है।
ई लाइब्रेरी के दोष Disadvantages of e-library
- ई लाइब्रेरी का सबसे प्रमुख दोष यह माना जाता है, कि ई लाइब्रेरी से अधिगम प्राप्त करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक चीजों की जानकारी होती है, जैसे कि कंप्यूटर लैपटॉप मोबाइल फोन आदि और जिनके पास ये चीज नहीं है या फिर जो लोग इन चीजों को ऑपरेट करना नहीं जानते उनके लिए ई लाइब्रेरी से अधिगम प्राप्त करना नामुमकिन होता है, जिसमें प्राथमिक स्तर के छात्र तथा छात्राएं सबसे अधिक प्रभावित होते हैं।
- ई लाइब्रेरी का प्रयोग उन प्राथमिक स्तर के छात्र-छात्राओं के लिए नहीं है, जिन्हें इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ऑपरेट करना नहीं आता, क्योंकि जानकारी के अभाव में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का उपयोग करना खतरनाक साबित हो सकता है।
- ई लाइब्रेरी के अंतर्गत जो भी अधिगम अधिगमकर्ताओं के द्वारा प्राप्त होता है, उसमें किसी भी प्रकार का प्रोत्साहन नहीं होता है। अधिगम अधिगमकर्ताओं की रुचि के अनुसार वह अधिगम नहीं कर पाते हैं।
- ई लाइब्रेरी से अधिगम प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की आवश्यकता पड़ती है, जिनका अभाव विद्यालय में देखने को मिलता है।
- इस प्रकार हम कह सकते हैं, कि उपर्युक्त कई ऐसी वर्तमान की समस्या है, जो शिक्षा जगत में समाधान करने के लिए अधिक जरूरी है। सर्व शिक्षा अभियान की सफलता हेतु इनको सुधारना चाहिए तथा शिक्षा में अधिगम में सुधार लाना चाहिए।
दोस्तों यहाँ पर आपने ई - लाइब्रेरी क्या है, इसके गुण व दोष (What is e-library) आदि के बारे मे पढ़ा आशा करता हुँ, आपको यह लेख अच्छा लगा होगा।
इसे भी पढ़े:-
एक टिप्पणी भेजें