पाठ्यक्रम का अर्थ और परिभाषा Definition of Curriculum
हैलो नमस्कार दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है, हमारे इस लेख पाठ्यक्रम की परिभाषा (Definition of Curriculum) में। दोस्तों इस लेख के माध्यम से आज आप पाठ्यक्रम क्या है?
पाठ्यक्रम का अर्थ क्या है? पाठ्यक्रम की परिभाषा क्या है? पाठ्यक्रम का अर्थ और परिभाषा, पाठयक्रम का अर्थ एवं महत्व आदि के बारे में जान पाएंगे तो आइये दोस्तों शुरू करते हैं आज का यह लेख पाठ्यक्रम की परिभाषा:-
इसे भी पढ़े :- पाठयक्रम के प्रकार
पाठ्यक्रम क्या है What is Curriculum
शिक्षा मानव जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है और यह जन्म से लेकर मृत्युपर्यंत तक चलता ही रहता है. व्यक्ति प्रकृति से अपने आसपास से हमेशा कुछ ना कुछ ग्रहण करता ही है और सीखना ही है,
जिस माध्यम से वह ग्रहण करता है सीखता है वह दो रूपों में होते हैं "औपचारिक और अनौपचारिक" अनौपचारिक माध्यम के अंतर्गत जब मनुष्य अपने बाहरी वातावरण से घर परिवार से समाज से जो कुछ भी सीखता है, वह पहले से निश्चित नहीं होता है, जिसका कोई उद्देश्य नहीं होता है,
जो भी ज्ञान मनुष्य बाहरी वातावरण से प्राप्त करता है वह ज्ञान ठीक प्रकार से नियोजित नहीं होता है, उसको अनौपचारिक माध्यम कहते हैं, किंतु औपचारिक माध्यम में जो ज्ञान प्रदान किया जाता है, वह पहले से निश्चित होता है, जिसका उद्देश्य भी होता है और औपचारिक माध्यम से जो ज्ञान प्रदान किया जाता है उसके लिए विभिन्न संस्थाएं होती हैं, जिनमें से विद्यालय को सबसे पहले प्राथमिकता दी जाती है।
औपचारिक माध्यम से विशेष कक्षाएँ लगाई जाती हैं, जिनमें उत्तीर्ण होना पड़ता है, बालक तथा बालिकाओं को विभिन्न प्रकार का ज्ञान प्राप्त करना पड़ता है, जो पूरी तरीके से निश्चित होता है, कि उन्हें कितने समय में कितना पढ़ना है? कितना याद करना है? कितने उसमें प्रश्न होने हैं? और यह सब एक माध्यम से निहित होता है, जिसको पाठ्यक्रम कहते हैं
अर्थात साधारण भाषा में हम कह सकते हैं, कि औपचारिक माध्यम से जो भी हम ज्ञान प्राप्त करते हैं वह विद्यालय में प्राप्त करते हैं और औपचारिक माध्यम में विद्यालय प्रमुख रूप से ज्ञान प्राप्त करने के स्रोत पाठ्यक्रम होते हैं, क्योंकि पाठ्यक्रम के द्वारा ही हम यह निश्चित करते हैं, कि किसी भी कक्षा के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को कितना ज्ञान प्राप्त करना है, कितने समय में करना है और क्या-क्या ज्ञान प्राप्त उनको करना है।
पाठ्यक्रम का अर्थ Meaning of Curriculum
पाठ्यक्रम एक ऐसा माध्यम होता ह, जो शिक्षा के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, इसलिए पाठ्यक्रम राज्य सरकार के साथ ही विभिन्न शैक्षिक बोर्ड समय-समय पर तैयार करते रहते हैं और तय करते रहते हैं, कि किस कक्षा के अंतर्गत कितना पाठ्यक्रम रखना है?
किस स्तर तक उनको पढ़ाना है, क्योंकि पाठ्यक्रम ना होगा तो शिक्षक भी छात्रों को उचित शिक्षा नहीं दे पाएगा और शिक्षार्थी भी ठीक प्रकार से शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाएंगे, क्योंकि शिक्षक को पता ही नहीं होगा,
कि उसे कितने समय सीमा के अंतर्गत क्या-क्या छात्रों को पढ़ना है और छात्रों को भी पता नहीं होगा, कि उन्हें कितनी समय सीमा के अंतर्गत क्या-क्या सीखना है? यहाँ पर पाठ्यक्रम Curriculum का अर्थ तीन प्रकार से बताया गया है:-
पाठ्यक्रम का शाब्दिक अर्थ literal meaning of curriculum
पाठ्यक्रम को अंग्रेजी में करिकुलम के नाम से जाना जाता है, जो लैटिन भाषा का शब्द है और इसका अर्थ होता है "दौड़ का मैदान" इसलिए हम कह सकते हैं, कि पाठ्यक्रम का अर्थ एक प्रकार से दौड़ का मैदान है अर्थात शिक्षा के क्षेत्र में दौड़ का मैदान जिसमें छात्रों को अपने शैक्षिक लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रयास करना पड़ता है अर्थात शाब्दिक अर्थ के अनुसार पाठ्यक्रम वह एक रास्ता वह एक मार्ग होता है, जिसके आधार पर चलकर शिक्षार्थी अपने शैक्षिक लक्ष्य प्राप्त करते हैं।
पाठ्यक्रम का संकुचित अर्थ Narrow meaning of curriculum
अगर पाठ्यक्रम के संकुचित अर्थ की बात करें तो पाठ्यक्रम को एक प्रकार से याद करने का पढ़ाने का कोर्स के नाम से जाना जाता है। किसी भी कक्षा का कोई एक निश्चित कोर्स होता है, उसी को पाठ्यक्रम कहते हैं इसके अंतर्गत कुछ विषयों के तथ्यों की सीमाएँ निश्चित रहती हैं अर्थात कह सकते हैं, कि पाठ्यक्रम का संकुचित अर्थ के अनुसार पाठ्यक्रम केवल पुस्तकीय ज्ञान तक ही सीमित रह जाता है।
पाठ्यक्रम का व्यापक अर्थ Broad meaning of curriculum
शिक्षा के क्षेत्र में लगातार अनुसंधान होने के पश्चात आज पाठ्यक्रम व्यापक रूप में देखा जाता है। पाठ्यक्रम अब केवल कक्षा के शिक्षक और सिलेबस से संबंधित अर्थात किसी कक्षा के कोर्स से संबंधित नहीं रह गया है अब पाठ्यक्रम व्यक्ति की सर्वांगीण विकास के लिए व्यक्ति के वास्तविक अनुभवों पर भी आधारित हो गया है। पाठ्यक्रम के व्यापक अर्थ के अनुसार विद्यार्थियों के लिए आयोजित उन सभी अनुभवों और क्रियाओ को भी महत्व दिया जाता है, जिससे सर्वाधिक विकास बालक तथा बालिकाओं का होता है।
पाठ्यक्रम की परिभाषा Definition of Curriculum
विभिन्न शिक्षा शास्त्रियों ने अपने अनुसार अलग-अलग प्रकार से पाठ्यक्रम को परिभाषित किया है, यहाँ पर कुछ प्रसिद्ध शिक्षा शास्त्रियों की पाठ्यक्रम की परिभाषा को समझाया गया है:-
- कनिंघम के शब्दों में:- कनिंघम महोदय कहते हैं, कि पाठ्यक्रम कलाकार जिसको शिक्षक कहते हैं, कि हाथ में एक विशेष प्रकार का साधन होता है और उसका उपयोग करके वह पदार्थ अर्थात शिक्षार्थी को अपने आदर्श और उद्देश्य के लिए अर्थात शिक्षालय या कालग्रह में चित्रित कर सकता है।
- हॉर्नी के अनुसार:- हॉर्नी महोदय कहते हैं, कि पाठ्यक्रम वह होता है, जो कक्षा के छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जाता है और इसके माध्यम से छात्र-छात्राएँ सीखने और शांतिपूर्ण पढ़ने में रुचि लेते हैं और अपने आप को विकसित करते हैं, इसके अंतर्गत उद्योग व्यवसाय अभ्यास तथा क्रिया सम्मिलित होते हैं।
- क्रो तथा क्रो महोदय के अनुसार :- क्रो तथा क्रो महोदय कहते हैं, कि पाठ्यक्रम वह माध्यम होता है, जो बालक बालिकाओं के अनुभवों पर आधारित होता है और बालक तथा बालिकाएँ यह अनुभव अपने विद्यालय में या बाहरी वातावरण में प्राप्त करते हैं। पाठ्यक्रम में भी समस्त अनुभव और कार्यक्रम पाए जाते हैं, जो मानसिक शारीरिक संवेगात्मक सामाजिक आध्यात्मिक और नैतिक पक्ष को मजबूत करते हैं।
- बेंट क्रोनवर्ग के अनुसार:- बेंट क्रोनवर्ग महोदय कहते हैं, कि पाठ्यक्रम संक्षेप में पाठयवस्तु का ही एक व्यवस्थित रूप माना जाता है और इसका निर्माण बालकों की आवश्यकताओं की अर्थात शैक्षिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए किया जाता है।
- के जी सैयदेन के अनुसार:- के जी सैयदेन महोदय कहते हैं, कि पाठ्यक्रम बालकों के समायोजन की प्रक्रिया का एक उत्तम साधन होता है, जिसमें बालक दैनिक जीवन के कार्यों में वातावरण के साथ समायोजन करता है और बाद में वह अपने क्रियाकलापों को संगठित करता है।
- माध्यमिक शिक्षा आयोग के अनुसार :- माध्यमिक शिक्षा आयोग ने पाठ्यक्रम की परिभाषा दी और पाठ्यक्रम को परिभाषित करते हुए कहा है, कि पाठ्यक्रम का अर्थ केवल शास्त्रीय विषयों से नहीं होता है। विद्यालय में परंपरागत ढंग से जो पढ़ाया जाता है, उसमें अनुभव को भी स्थान दिया जाता है, क्योंकि बालक विभिन्न प्रकार की क्रियाओ के फलस्वरुप विभिन्न अनुभव प्राप्त करते हैं, जो विद्यालय कक्षा-कक्ष पुस्तकालय प्रयोगशाला खेल के मैदान छात्रों और शिक्षकों के बीच होने वाले विभिन्न अनौपचारिक संपर्कों से प्राप्त होते हैं, इसलिए विद्यालय का संपूर्ण जीवन ही पाठ्यक्रम होता है, जो बालक तथा बालिकाओं की जीवन के सभी पक्षों को स्पर्श करता है और उसके व्यक्तित्व के विकास में सहायता करता है।
- जॉन ड्यूवी के अनुसार :- जॉन ड्यूवी महोदय पाठ्यक्रम की परिभाषा देते हुए कहते हैं, कि सीखने का विषय या पाठ्यक्रम पदार्थ विचारों पर सिद्धांतों का चित्रण होता है, जो उद्देश्य पूर्ण लगातार क्रियान्वेषण संसाधन के रूप में आ जाते हैं।
उपर्युक्त परिभाषाओं के अलावा पाठ्यक्रम की परिभाषा कई शिक्षाशस्त्रियों ने दे है इस प्रकार से पाठ्यक्रम जीवन के लिए छात्र जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक है, जो छात्रों के सभी प्रकार के पक्षो का विकास करने में सहायक होते हैं।
दोस्तों यहाँ पर आपने पाठ्यक्रम की परिभाषा (Definition of Curriculum) के साथ पाठ्यक्रम का अर्थ, पाठ्यक्रम क्या है? पाठ्यक्रम का अर्थ और परिभाषा, पाठयक्रम का अर्थ एवं महत्व आदि कई तथ्यों को पढ़ा। आशा करता हुँ, आपको यह लेख अच्छा लगा होगा।
इसे भी पढ़े :-
एक टिप्पणी भेजें